सोलन: विभाग ने गाड़ी से बरामद किए 83,86,235 रुपये के सोने के आभूषण
( words)

- जीएसटी एक्ट के तहत 5,03,175 रुपये जुर्माना वसूला
सोलन जिले में गत दिवस चेकिंग के दौरान एक फॉर्चुनर गाड़ी से 83,86,235 रुपये के सोने के आभूषण बरामद किए गए। इस पर जीएसटी एक्ट 2017 के अनुसार 5,03,175 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो कि मौके पर ही सरकारी कोष में जमा करवा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी, जिला सोलन के साथ तुलसीराम राणा व रजनीश डोगरा सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी और पंकज कुमार, सहायक राज्य कर एवं आबकारी मौजूद रहे। उपायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दिनों में चेंंकिग पर विशेष बल दिया जा रहा है।