सोलन: राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर साईं इंटरनेशनल स्कूल में डॉक्टरों को किया गया सम्मानित

साईं इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस गर्व और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर समाज को निःस्वार्थ सेवा देने वाले चिकित्सकों का अभिनंदन कर उनके योगदान को सराहा गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधन द्वारा डॉक्टरों के स्वागत से हुई, जहां उन्हें प्लांटर, ग्रीटिंग कार्ड और चॉकलेट्स भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों को डॉक्टरों के कार्य और समर्पण के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर डॉ. संजय अग्रवाल, डॉ. संजय ग्रोवर, डॉ. रोहित सबलोक, डॉ. विनय पाटियाल, डॉ. रविकांत सूद, डॉ. भारद्वाज, डॉ. अनुभा एवं डॉ. विनोद सूरी को सम्मानित किया गया। विद्यालय के चेयरमैन रमिंदर बावा एवं प्राचार्या मीरा गुप्ता ने सभी डॉक्टरों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और कहा कि डॉक्टर समाज के सच्चे रक्षक हैं, जो मानवता के लिए दिन-रात समर्पित रहते हैं। विद्यालय परिवार की ओर से सभी डॉक्टरों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया।