सोलन: शिक्षा मंत्री ने कृषि बागवानी में स्वरोजगार पर छात्रों को किया जागरूक
( words)

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, मशोबरा में बुधवार को कृषि उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर 'मेरी माटी मेरा देश' विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शिमला जिला के नौ स्कूलों के दसवीं से बारहवीं कक्षा के 120 विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने भाग लिया।
इस मौके पर प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कृषि बागवानी में युवाओं के लिए स्वरोजगार का बहुत अवसर मौजूद है इसलिए हमारे युवाओं को कृषि को अपना प्राथमिक पेशा बनाने की ओर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने नौणी विश्वविद्यालय और मशोबरा केंद्र द्वारा कृषि उत्सव जैसे आयोजन करने की प्रशंसा की। कृषि बागवानी में शिक्षा, नौकरी के स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जागरूकता लाने की इस पहल की उन्होंने सराहना की। शिक्षा मंत्री ने हिमाचल में बागवानी के महत्व पर बात करते हुये है कहा कि इस क्षेत्र में अच्छे उद्यम स्थापित करने के अपार संभावनाएं हैं, जिसका हमारे युवाओं को ज्ञान होना चाहिए।
इस अवसर पर डीन वानिकी डॉ. चमन लाल ठाकुर ने कहा कि युवाओं के बीच जागरूकता लाने के साथ साथ सर्वोत्तम प्रतिभाओं को कृषि क्षेत्र की लगातार बढ़ती गुणवत्तापूर्ण जनशक्ति आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य से अग्री फेस्ट प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। केन्द्र के सह निदेशक डॉ. दिनेश सिंह ठाकुर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और मशोबरा केंद्र की प्रमुख गतिविधियों के बारे में प्रस्तुति दी तथा संयुक्त निदेशक (संचार) डॉ. अनिल सूद ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया और एडमिशन प्रक्रिया के बारे में अवगत करवाया। सभी छात्रों तथा शिक्षकों के लिए प्रयोगशालाओं तथा केन्द्र का भी दौरा करवाया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में राष्टीय विद्या केेेंद्र, कसुम्पटी की तारूषी ने पहला तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ठियोग की शालिनी ने दूसरा तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, ढली के प्रिंस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर शिक्षा मंत्री ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सफल उद्यमी डॉ. जसबीर सिंह वजीर ने फूलों की खेती में अपना उद्यम स्थापित करने पर छात्रों को बताया। प्रगतिशील बागवान जोगिन्द्र सिंह कंवर तथा सुरेश कुमार के अलावा केंद्र के अन्य वैज्ञानिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।