सोलन: 23 और 25 अक्तूबर को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 एवं 25 अक्तूबर को आवश्यक रखरखाव के दृष्टिगत कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जानकारी देते हुए अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने बताया कि 23 अक्तूबर को बड़ोग फीडर से संचालित कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रात: 10.00 बजे से प्रात: 10.15 बजे तक तथा सायं 4.45 से शाम 5.00 बजे तक आंजी, शमलेच, शराणू, भोज आंजी, बड़ोग, रेलवे स्टेशन, शूमती, नगाली, गलोग, चेवा, बड़ोग गांव, गलयाणा, बीके उद्योग, बाडा, कलोल, छोबल, कोरों कैंथड़ी, लघेचघाट, रोजेट मेडिकेयर, सागर रतना, किया मोटरज एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि इसी दिन प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक बड़ोग रेलवे स्टेशन, भोज आंजी, रोजेट मेडिकेयर, सागर रतना, किया मोटरज एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
वहीं 25 अक्तूबर को चंबाघाट फीडर से संचालित कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने कहा कि 25 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे से सायं 5.00 बजे तक हिमाचल पथ परिवहन निगम कार्यशाला, हिमाचल प्रदेश पर्यटन कार्यालय कथेड़, नया अस्पताल स्थल, गरीब बस्ती, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह, चम्बाघाट चौक के कुछ क्षेत्रों, बसाल मार्ग, बावरा, सूर्य किरण कालोनी, कथेड़, बसाल, कालाघाट, हाउसिंग बोर्ड बसाल, सेरी, पट्टी, धाला, डांगरी, गारा, धरोट, जियूण, आंजी सलुमणा एवं आस-पास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने की स्थिति तथा अन्य कारणों से उपरोक्त तिथि एवं समय में बदलाव किया जा सकता है।