सोलन: साईं संजीवनी इंस्टीट्यूट की जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं का रहा शत-प्रतिशत परिणाम
सोलन के साईं संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज में जीएनएम नर्सिंग कोर्स के प्रथम वर्ष की सभी छात्राओं ने अपनी पहली ही परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। सभी छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हुए शत-प्रतिशत परिणाम दिया है, जो उनकी कड़ी मेहनत और संस्थान के समर्पित शिक्षकों के प्रयासों का स्पष्ट प्रमाण है। इस मौके पर संस्थान में खुशी का माहौल है, जहां सभी अध्यापकगण, प्रिंसिपल और स्वयं छात्राएं इस सफलता के लिए ईश्वर का आभार व्यक्त कर रहे हैं। संस्थान की डॉक्टर सविता अग्रवाल ने इस गौरवपूर्ण जानकारी को साझा करते हुए छात्राओं की लगन और शिक्षकों के मार्गदर्शन को इस सफलता का श्रेय दिया। वहीं, संस्थान के निदेशक डॉक्टर संजय अग्रवाल ने भी सभी सफल छात्राओं को हार्दिक बधाई दी और उन्हें भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस शानदार परिणाम के लिए भगवान का धन्यवाद करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
