सोलन के नरसिंह मंदिर के पास शॉर्ट सर्किट होने से लगी भयंकर आग

- हुआ जोरदार धमाका, दूर तक सुनाई दी आवाज
-लोगों ने अग्निशमन विभाग को किया फोन
-फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
सोलन में नरसिंह मंदिर के समीप शॉर्ट सर्किट होने से भयंकर आग लग गई। शॉर्ट सर्किट होने के कारण छत में लगी लकड़ी ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कुछ मिनटों में ही आग ने भयंकर रूप ले लिया और तभी एक जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। आस पास मौजूद लोगों ने बताया कि जब आग बहुत फैल गई तो उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद टीम ने आग पर काबू पाया।
वहीं, तहसीलदार सोलन का कहना है कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। घटना में एक महिला के पैर पर चोट लगी है। वहीं, प्रभावित परिवार को 15000 रुपये की फौरी राहत दी गई है। घटना में कोई सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ है शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग की घटना सामने आई है।