सोलन: परवाणु में युवक से हुई मारपीट मामले में हरियाणा के पांच आरोपी गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के परवाणु में 7 जनवरी को एक मारपीट का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसमें देखा गया था कि एक युवक के साथ 5 से 6 युवकों द्वारा मारपीट की गई थी। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जो की सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम ने जांच के दौरान पाया कि जिस व्यक्ति के साथ मारपीट हुई उसका नाम ईशान था और वह तहसील कालका जिला पंचकूला का रहने वाला था।
7 जनवरी को ईशान अपने एक साथी के साथ कालका से टैक्सी लेकर परवाणु आया था, सवारियां उतारने के उपरांत वे दोनों कसौली चौक से वापस कालका की ओर जा रहे थे तो इस दौरान लगभग 6-7 लड़कों ने अचानक ईशान पर लोहे की रोड से हमला कर दिया तथा उसके साथ मारपीट की। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि घटना के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको लेकर पुलिस ने गहनता से जांच की और मामले में हर्षदीप सिंह निवासी पंचकूला हरियाणा, अमन निवासी पंचकूला हरियाणा, निखिल चौरसिया निवासी कालका, भरत भूषण निवासी पंचकूला हरियाणा और योगराज निवासी कालका को गिरफ्तार किया है।
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि घटना के पीछे दो गुटों जो कालका में बस और टैक्सी ऑपरेटर्स के हैं। उनके बीच कालका से सवारियां भरने को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इन दोनों गुटों के खिलाफ कालका थाने में भी मामले दर्ज है। इनमें से जैसे ही एक गुट को यह पता चला कि पीड़ित ईशान जो कि दूसरे गुट का था। वह परवाणु में अकेला है ऐसे में उसके ऊपर इन लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना परवाणु की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी एवं अन्य भौतिक साक्ष्यों का गहन एवं वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया गया है। वहीं पुलिस मामले में गहनता से जांच की जा रही है।
