सोलन: यूरो किड्स कोटला नाला में मनाया ग्रांड पेरेंट्स डे

यूरो किड्स कोटला नाला में आज ग्रांड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। स्कूल में सभी बच्चों के दादा-दादी या नाना-नानी को आमंत्रित किया गया था।
स्कूल पहुंचे ग्रांड पेरेंट्स का तिलक लगा कर स्वागत किया गया। अपने ग्रांड पेरेंट्स के सम्मान में बच्चों ने बहुत सुंदर व मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
ग्रांड पेरेंट्स की कई प्रकार की प्रतियोगिताएं करवाई गईं, जिनमें अनाया, हितेशी, परिनीती, नमन, आशिया वैभव, गूजूल विजेता रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सीमा वहल ने कहा कि ग्रांड पेरेंटस व बच्चों का भावनात्मक संबंध होता है, जिसे बरकरार रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।
बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारिक शिक्षा प्रदान करना यूरो किड्स का मुख्य उद्देश्य है, अंत में स्कूल के डायरेक्टर शोभित बहल ने सभी अभिभावकों का व पूरे स्टाफ कर्मचारियों का धन्यवाद किया, जिनके सौजन्य से व यह कार्यक्रम सफल रहा।