सोलन: जिला स्तरीय होगा हिमाचल उत्सव
( words)

-पंचायती राज, ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने की घोषणा
हिमाचल के सबसे बड़े गैर सरकारी मेले 8 दिवसीय हिमाचल उत्सव का 19वां संस्करण रविवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के प्रतिनिधि के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए हिमाचल उत्सव की लोकप्रियता की जमकर सराहना की। उन्होंने हिमाचल उत्सव को पहले जिला स्तरीय और फिर राज्य स्तरीय मेला घोषित करने का भी एलान किया।
संध्या में मंत्री अनिरुद्ध सिंह के साथ विशिष्ठ मेहमान के तौर पर कसौली के लोकप्रिय विधायक विनोद सुल्तानपुरी भी मौजूद थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिव कुमार, युवा मंडल के संरक्षक जगमोहन मल्होत्रा सहित नेता सरदार सिंह ठाकुर और नगर निगम के पार्षद भी मौजूद थे। आठवीं संध्या में युवा मंडल के संस्थापक उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा एडवोकेट ने मुख्यमंत्री को डेडिकेट करते हुए मुख्यमंत्री का पसंदीदा राज कपूर का गाना जीना यहां मरना यहां सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। शौकिया गायक के रूप में हिमाचल उत्सव में अपनी प्रस्तुति से मुकेश ने मेहमानों सहित आये दर्शकों का दिल जीत लिया। आयोजन और प्रबंधन के साथ साथ मुकेश की गायकी की क्षमता देख मुख्य अतिथि भी बहुत प्रभावित हुए।