सोलन: इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक ने शुरू की पर्सनल दुर्घटना बीमा योजना

डाक विभाग ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहकों के लिए पर्सनल दुर्घटना बीमा की शुरुआत की है। यह जानकारी अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरुन राम देव पाठक ने दी। राम देव पाठक ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से ग्राहकों को 396 रुपये व 399 रुपये में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये के पर्सनल दुर्घटना बीमा के साथ उपभोक्ताओं को अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस पॉलिसी के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ग्राहक अपने समीप के डाकघर कार्यालय या इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक शाखा सोलन के प्रबंधक आशीष ठाकुर से संपर्क कर सकते हैं। अधीक्षक डाकघर ने सभी लोगों से इसका लाभ उठाने का आग्रह किया।