सोलन: सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए इंटरव्यू 31 अक्तूबर व प्रथम नवंबर को
( words)

एसआईएसलिआरटीए बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 100 पदों को भरने के लिए 31 अक्तूबर एवं प्रथम नवंबर को कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन संदीप ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाईज़र के 50 पदों को भरने के लिए 31 अक्तूबर को उप रोज़गार कार्यालय अर्की में प्रात: 10.30 बजे तथा सिक्योरिटी गार्ड एवं सिक्योरिटी सुपरवाईज़र के 50 पदों को भरने के लिए प्रथम नवंबर को उप रोज़गार कार्यालय कसौली में प्रात: 10.30 बजे कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल EEMIs पर लॉगइन कर सकते हैं।