सोलन: जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक ने मनाया 101वां स्थापना दिवस

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के मुख्य कार्यालय, कथेड़ में बुधवार को बैंक के 101वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक की उन्नति के लिए पूजा-अर्चना और हवन का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि इस बैंक की स्थापना 20 अगस्त 1924 को नालागढ़ में हुई थी। बीते वर्ष बैंक के इतिहास में स्वर्णिम रहा, जब बैंक ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 100 वर्ष पूर्ण किए। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शताब्दी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और नवनिर्मित मुख्य कार्यालय भवन का लोकार्पण किया था। साथ ही, बैंक के नए लोगो का भी अनावरण किया गया था। इस आधुनिक भवन के निर्माण पर लगभग 8 करोड़ रुपये व्यय हुए, जिसमें सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
बैंक के चेयरमैन अधिवक्ता मुकेश शर्मा और प्रबंध निदेशक पंकज सूद ने बताया कि विगत तीन वर्षों में बैंक ने अभूतपूर्व उपलब्धियाँ हासिल की हैं। बैंक ने 2024 में चार नई बैंक शाखाएँ खोली अब बैंक की कुल 37 शाखाएँ जिला सोलन में कार्य कर रही है। बैंक का सकल और शुद्ध लाभ, एनपीए प्रबंधन, और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य शामिल हैं। बैंक का कुल कारोबार 2139 करोड़ का है , बैंक का शुद्ध लाभ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 6.32 करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 18.04 करोड़, 2023-24 में 19.71 करोड़, और 2024-25 में 20.02 करोड़ रुपये रहा। बैंक का नेट एनपीए पिछले तीन वर्षों में शून्य प्रतिशत रहा है, जबकि सकल एनपीए 2022-23 में 8 प्रतिशत से अधिक से घटकर 2.76 प्रतिशत हो गया है। इसके अतिरिक्त, बैंक का प्रोविजनल कवरेज रेशियो 100 प्रतिशत, सीआरएआर रेशियो 15.96 प्रतिशत, और सीडी रेशियो 49.82 प्रतिशत है, जो बैंक की कुशल कार्यप्रणाली को दर्शाता है।
वर्ष 2024 में बैंक को क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) का लाइसेंस प्राप्त हुआ। देश के 351 केंद्रीय सहकारी बैंकों में से केवल 23-24 बैंकों को यह लाइसेंस मिला है, जो बैंक की कार्यकुशलता का प्रमाण है। पिछले वर्ष बैंक को "बेस्ट प्रोमिसिंग बैंकिंग लीडरशिप" अवार्ड से सम्मानित किया गया। हाल ही में नाबार्ड द्वारा बैंक को कोऑपरेटिव क्रेडिट डिलीवरी, वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने, और मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया। बैंक को लोन कैंपेन को बढ़वा देने के लिए वर्ष 2024-25 के लिए जिला विकास कार्यालय द्वारा बेस्ट परफ़ॉर्मर अवार्ड से समान्नित किया गया। नाबार्ड द्वारा बैंक की रैंकिंग को B PLUS किया जाना एक गर्व की उपलब्धि है। इस अवसर पर बैंक के सभी वरिष्ठ अधिकारी, और कर्मचारी उपस्थित रहे।