सोलन: साईं इंटरनेशनल स्कूल में कान्हा की माखन लीला और भजनों की मधुर धुन ने जीता सभी का दिल
( words)
आज साईं इंटरनेशनल स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा जन्माष्टमी की तैयारियां खूब उत्साह और उमंग के साथ की गईं। इन बच्चों ने वृंदावन के जैसे कृष्ण कन्हैया और राधा रानी के रूप में मोरपंख, बांसुरी और रंग-बिरंगी पोशाक पहन और सज-धज कर माखन लीला और भजन गायन किए जिसने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
स्कूल अध्यक्ष रामिन्दर बावा और प्राचार्या मीरा गुप्ता ने बच्चों की इस रचनात्मकता व उत्साह की भरपूर सराहना की और उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिए कि उनका जीवन हमेशा प्रेम, आनंद और सफलता से भरा रहे।
