सोलन: कोटी स्कूल में मनाया मेरी माटी, मेरा देश उत्सव
( words)

- प्रधानाचार्य उपासना सूद ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
- शिक्षकों एवं बच्चों ने निकाली कलश यात्रा, शपथ भी ली
सोलन जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कोटी में मंगलवार को मेरी माटी, मेरा देश उत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम स्कूल की प्रधानाचार्य उपासना सूद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उन्होंने बच्चों को मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान स्कूल के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक कलश यात्रा भी निकाली। सभी बच्चे अपने घर से एक मुट्ठी माटी लेकर आए थे, जो कलश में एकत्रित की गई। सभी ने मेरी माटी, मेरा देश के नारों के साथ हमेशा देश हित में कार्य करने की शपथ भी ली। कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों एवं स्टाफ ने भाग लिया।