सोलन: मौसम विभाग ने जताई भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी, एतिहात बरतने की प्रशासन ने की अपील

कल से दो दिन तक सोलन जिले में मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केन्द्र शिमला ने जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं, जिनकी गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की संभावना है। बिजली चमकने की भी आशंका जताई गई है, जिससे जानमाल के नुकसान का खतरा बढ़ जाता है। इस गंभीर मौसम चेतावनी को देखते हुए, ज़िला दण्डाधिकारी सोलन मनमोहन शर्मा ने जिले के सभी निवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अगले दो दिनों तक बारिश और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों, खासकर पहाड़ी इलाकों में अनावश्यक रूप से जाने से बचें। उन्होंने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने पर भी जोर दिया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनियों पर लगातार ध्यान दें और रेडियो व टेलीविजन पर प्रसारित मौसम बुलेटिन को सुनकर सुरक्षित रहें। ज़िला दण्डाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि पिछली रात आए तूफान के कारण जिले में कुछ नुकसान हुआ है, जिसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के गडोग गांव में एक गोशाला आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है और 890 बिजली के ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए हैं। हालांकि, प्रशासन तेजी से मरम्मत कार्य में जुटा है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नम्बर 1077, दूरभाष नम्बर 01792-220049 व 01792-220882 तथा व्हट्सएप नम्बर 94594-57292 पर संपर्क किया जा सकता है।