सोलन: जांच के दायरे में महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी

-शिक्षा मंत्री ने एमएमयू समेत 3 निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों की जांच के दिए निर्देश
सोलन जिले में स्थित महर्षि मार्कंडेश्वर यूनिवर्सिटी (एमएमयू) जांच के घेरे में आ गई है। राज्य सरकार ने एमएमयू समेत तीन निजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों के कामकाज पर जांच बैठा दी है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने निजी मेडिकल कॉलेजों की फीस में एकरूपता लाने को शिक्षा सचिव राकेश कंवर की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की है। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से स्टेट कोटे की सीटें कम करने और मैनेजमेंट कोटे में अधिक फीस लेने के आरोपों की जांच करवाई जा रही है।
गौरतलब है कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान एमएमयू और कॉलेज की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री ने जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के फीस ढांचे को शिक्षा विभाग मंजूरी देता है। सोलन जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज में कई अनियमितताएं हो रही हैं। स्टेट कोटे की 50 फीसदी सीटों में गिरावट आई है। फीस में भी काफी अंतर है।
पांच वर्ष के मेडिकल कोर्स की फीस करीब 50.82 लाख रुपये है। मैनेजमेंट कोटे में दोगुनी करीब 96 लाख रुपये फीस बनती है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि ट्यूशन फीस, बिल्डिंग फंड और हॉस्टल फीस की भी जांच की जाएगी। स्टेट कोटे की सीटों में कमी क्यों हुई है, इसका भी पता लगाया जाएगा। अब दोबारा से क्या इन सीटों को बढ़ाने के लिए संशोधन किया जा सकता है या नहीं, इसका पता भी जांच कमेटी लगाएगी।