सोलन: किप्स सनवारा में नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज

-20 नवंबर तक चलेगी प्रतियोगिता, देश-विदेश की 36 टीमें ले रही भाग
-विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दीप प्रज्वलन कर की शुरुआत
कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा (किप्स) में आज सीबीएसई की अंडर-19 गर्ल्स नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्यातिथि विधायक विनोद सुल्तानपुरी ने दीप प्रज्वलन तथा ध्वजारोहण के साथ की। यह प्रतियोगिता 20 नवंबर तक चलेगी। इसमें देश-विदेश की कुल 36 टीमें भाग ले रही हैं। आज खेले गए मैचों में से एक में मेजबान किप्स ने डीपीएस मॉर्डन स्कूल कतर को 2-1 से पराजित किया।
वहीं, मुख्यातिथि ने विद्यालय द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और सीबीएसई से सेवानिवृत्त डायरेक्टर पुष्कर वोहरा ने सभी खिलाड़ियों को खेल की भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया तथा उनका मनोबल बढ़ाया।
अंत में विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद व उप प्रधानाचार्य पूनम ठाकुर ने सभी टीमों, अतिथियों और दर्शकों का अभिनंदन और धन्यवाद किया।