सोलन: पाइनग्रोव स्कूल ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिया 11 लाख का अंशदान
( words)

पाइनग्रोव स्कूल सोलन और सेंट सोल्जर पंचकुला ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 11 लाख का अंशदान दिया। हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष कई चरणों में प्रकृति का प्रकोप देखा गया। इस आपदा ने इस क्षेत्र को असहाय बना दिया, जिससे लोगों की संपत्ति और जीवन पर बहुत बुरा असर पड़ा। पाइनग्रोव स्कूल जिला सोलन और सेंट सोल्जर स्कूल पंचकुला के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह ने मानवीय सहायता के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की उपस्थिति में 11,00,000 रुपये का चेक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल के हेड टीचर संजय चौहान और हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष संजय जी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि इस वर्ष निरंतर मानसून ने तबाही मचाई थी और हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश को बुरी तरह से नष्ट कर दिया था, लेकिन अपनी खोई हुई महिमा को पुन: प्राप्त करने के लिए राज्य के पुनर्निर्माण के प्रयास के लिए राज्य के निवासियों की अदम्य भावना को दर्शाया गया है। राहत कोष में दिया गया अंशदान पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह का सराहनीय कदम है।