सोलन: पाइनग्रोव स्कूल 7 से 9 नवंबर तक मनाएगा अपना 32वां वार्षिक समारोह

-7 को सुबाथू और 8 व 9 को धर्मपुर में होगा कार्यक्रम
-9 को मुख्यमंत्री सुक्खू बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत
पाइनग्रोव स्कूल द्वारा 7 से लेकर 9 नवंबर तक अपनी दोनों शाखाओं, धर्मपुर और सुबाथू का 32वां वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। यह उत्सव 7 नवंबर की प्रात: सुबाथू में, 8 नवंबर की प्रात: और शाम तथा 9 नवंबर की प्रात: दो दिनों के लिए धर्मपुर शाखा में मनाया जाएगा। 32वें वार्षिक उत्सवमें प्रस्तुत किए जानें वाले मंचीय एवम मैदान के सभी, प्रात:-शाम के कार्यक्रमों की तैयारियां लगभग पंद्रह दिनों पूर्व प्रारंभ की जा चुकी हैं। पाइनग्रोव स्कूल के हैड ऑफ कल्चरल अफेयर्स मिस्टर विशाल गौरी से मिली जानकारी अनुसार प्रस्तुत किए जानें वाले कार्यक्रमों में सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा, स्कूल प्ले, भारतीय संगीत, नृत्य नाटक,स्टार्लिट बोनांज़ा, रॉक बैंड, पाइपबैंड, ब्रास बैंड, जिमनास्टिक्स और पर्कशन 8 नवंबर की प्रात: एवं शाम को प्रस्तुत किए जाएंगे जबकि पारंपरिक हिमाचली नाटी, स्कूल परेड और जिमनास्टिक्स की एक अन्य, नवीन प्रस्तुति 9 नवंबर की प्रात: दृष्टिगोचर होंगी।
उपरोक्त विस्तृत कार्यक्रमों की झड़ी के साथ-साथ विद्यालय की सत्र 2023 की गर्व से ओतप्रोत उपलब्धियां एवं वर्क एक्स, आर्ट, रोबोटिक्स आदि प्रदर्शनियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। पाइनग्रोव स्कूल में कल्चरल ब्रिजिज-2023 स्टूडेंट्सएक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यूएसए के सैली बी हॉवर्ड स्कूल,नॉर्थ कैरोलाइना से आए विद्यार्थियों क्रमश: एना बारबोस, तिलाया लीऑन्जा और ऑनद्रेज़ की प्रस्तुतियां भी कार्यक्रम को चार चांद लगाने वाली हैं।
9 नवंबर के प्रात: कालीन शो में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का सानिध्य प्राप्त होगा। पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू में 7 नवंबर के उत्सव में श्री राम कुमार, मुख्य संसदीय सचिव एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य मुख्य अतिथि रहेंगे। पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में 8 नवंबर के प्रात: कालीन शो में विनोद सुल्तानपुरी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा सदस्य, एवं सायं कालीन शो में विनय कुमार विधान सभा सदस्य मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों के रूप में यूएसए के नॉर्थ कैरोलाइना में स्थित सैली बी हॉवर्ड स्कूल कार्यकारी निदेशक डॉ. जॉन वुडर्ड, सांता क्लैरिटाकैलिफोर्नियासिटि हॉल काउंसिल, मेयर कार्यालय सदर्न कैलिफोर्निया बोर्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर मिस्टर विलियम और मिसिज़ एलिना गालवेज भी शिरकत करेंगे। 4 नवंबर तक पाइनग्रोव स्कूल के कार्यकारी निदेशक कैप्टन एजे सिंह, धर्मपुर एवम सुबाथू की सभी व्यवस्थाओं एवम प्रस्तुतियों का निरीक्षण ले चुके हैं। उन्होंने सभी को इस भव्य महोत्सव की सफलता और अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।