सोलन पुलिस ने 865 ग्राम अफीम के साथ नेपाली दबोचा

सोलन पुलिस ने 865 ग्राम अफीम के साथ नेपाली मूल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एक टीम जब गश्त के लिए सोलन शहर, शिल्ली, जौणाजी आदि के लिए रवाना हो रही थी तो टीम को गुप्त सूचना मिली कि पंचायत सामुदायिक केंद्र सेरी के समीप बैठे एक व्यक्ति के पास नशे की खेप है। पुलिस ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 865 ग्राम अफीम बरामद हुई, जिसे वह सोलन शहर में बेचने की फिराक में था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शशि राम, निवासी नेपाल बताया जो कि वर्तमान में किन्नौर जिले के सुंगरा गांव में रह रहा है। इस संदर्भ में थाना सदर सोलन में मामला दर्ज करके उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले में आगामी जांच जारी है।