सोलन: प्रेस क्लब जल्द आयोजित करेगा बैडमिंटन टूर्नामेंट, सांस्कृतिक संध्या का भी होगा आयोजन

प्रेस क्लब सोलन जल्द ही एक बैडमिंटन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक संध्या का आयोजन करने जा रहा है। यह निर्णय सोमवार को प्रेस रूम सोलन में आयोजित प्रेस क्लब की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष मनीष शारदा ने की। बैठक में चीफ पैटर्न मुकेश कुमार, चीफ एडवाइजर अरविंद कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
बैठक की शुरुआत क्लब सदस्य अजय कौशिक व वासु मदान के पिता के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हुई। सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
बैठक में महासचिव कीर्ति कौशल ने बताया कि ठोडो मैदान स्थित बैडमिंटन हॉल में क्लब सदस्यों के लिए जल्द ही बैडमिंटन टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, ताकि पत्रकार अपनी व्यस्त दिनचर्या से कुछ पल सुकून के निकाल सकें। इसके साथ ही एक सांस्कृतिक संध्या के आयोजन को लेकर भी चर्चा की गई, जिससे क्लब के सदस्यों को आपसी मेलजोल और मनोरंजन का अवसर मिल सके।
बैठक में पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं और मांगों पर भी गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपप्रधान मनमोहन वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष मोहिनी सूद, संगठन सचिव योगेश शर्मा, प्रेस सचिव सौरभ शर्मा सहित मदन हिमाचली, मदन शर्मा, विशाल वर्मा, सुनील कुमार, सतवीर सिंह, वासु मदान, चुन्नी लाल, कृष्ण भान व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।