सोलन: सुबाथू कॉलेज की मान्यता बहाली के लिए 10वें दिन भी जारी रहा प्रदर्शन

पिछले 10 दिनों से सुबाथू कॉलेज बंद है और हर रोज छात्र इस उम्मीद से आ रहा है कि आज उसका कॉलेज खुलेगा उसकी पढ़ाई होगी। आज 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया कॉलेज नहीं खुला।
एसएफआई ने कहा कि अक्तूबर 2022 को राज्य सरकार के द्वारा एक अधिसूचना जारी करते हुए इस महाविद्यालय को सरकारी मान्यता प्रदान कर दी गई थी, परंतु इस साल 20 नवंबर को राज्य सरकार के द्वारा सुबाथू महाविद्यालय की सरकारी मान्यता को रद्द करने को लेकर के एक और अधिसूचना जारी की गई।
राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई इस अधिसूचना के बाद से महाविद्यालय में पढ़ रहे लगभग 150 छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है व उनकी पढ़ाई पिछले 10 दिन से ठप पड़ी हुई है। राज्य सरकार के द्वारा यह फैसला एक ऐसे समय पर लिया गया है जबकि आने वाले 12 दिसंबर से छात्रों की मिड टर्म परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। इस फैसले के कारण छात्रों में असमंजस व असुरक्षा की भावना पैदा हुई है व छात्रों को अभी तक यह पता नहीं है कि उनकी परीक्षाएं कहां होंगी और किस प्रकार से आयोजित करवाई जाएंगी।
जहां एक ओर पहले से ही महाविद्यालय में पूरे प्राध्यापक मौजूद नहीं हैं, वहीं जो प्राध्यापक महाविद्यालय में थे वे भी सरकार के फैसले के बाद वे महाविद्यालय में छात्रों को पढ़ाने नहीं आ रहे हैं। महाविद्यालय में ताला लगाकर छात्रों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। सुबाथू महाविद्यालय में लगभग 15 से अधिक पंचायतों के छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं। राज्य सरकार के इस एकतरफा फैसले से सभी छात्रों व स्थानीय लोगों में गहरा रोष है।
एसएफआई जिला कमेटी मांग करती है कि राज्य सरकार अपने इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले व महाविद्यालय में छात्रों की कक्षाओं को पुन: शुरू करवाए। इसके साथ ही साथ महाविद्यालय में रिक्त पड़े हुए शिक्षकों के पदों को शीघ्र भरते हुए जब तक सुबाथू में किसी नए स्थान पर महाविद्यालय का भवन नहीं बन जाता, पुराने भवन में ही महाविद्यालय को चलाने का आदेश जारी करे।