सोलन: अर्की विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 28 करोड़ स्वीकृत : संजय अवस्थी

-दाड़लाघाट में 2.23 करोड़ की लागत से उप कोषागार कार्यालय एवं आवासीय परिसर का शिलान्यास
मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन संपर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि अनुशासन, परिश्रम और समर्पण ही युवाओं को भविष्य का सफल एवं उत्तरादायी नागरिक बना सकता है। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। संजय अवस्थी ने इससे पूर्व दाड़लाघाट में उप कोषागार कार्यालय एवं आवासीय परिसर की आधारशिला रखी। इसके निर्माण पर लगभग 2.23 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि केवल अच्छे अंक प्राप्त करना ही शिक्षा का उद्देश्य नहीं है अपितु शिक्षा के माध्यम से हम अर्जित ज्ञान को अपनी दैनिक दिनचर्या में उताकर सफलता की ओर कदम बढ़ाते हैं। छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम और दृढ़ता के साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिए क्रियाशील रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं बल्कि मेहनत को अपना सारथी बनाकर आगे बढ़ें।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए इस बदलते स्वरूप के साथ कदमताल करना आवश्यक है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोडिंग स्कूल खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। राजीव गांधी डे-बोडिंग स्कूल में छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ बेहतर अधोसंरचना सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाणा क्षेत्र में राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा।
संजय अवस्थी ने छात्रों से आग्रह किया कि नशे से सदैव दूर रहें और अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास पर ध्यान दें। उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र का चहुमुंखी विकास करने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र में जल एवं सिंचाई सुविधा के लिए जीर्ण पाइपों की मुरम्मत के लिए नाबार्ड से लगभग 07.15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई गई है। उन्होंने कहा कि समूचे क्षेत्र में पाईपों की मुरम्मत होने से पेयजल की समस्या को दूर करने में सहायता मिलेगी।
संजय अवस्थी ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय दाड़ला के भवन के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दड़ाला के अतिरिक्त कमरों के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये तथा पशु चिकित्सालय के आवास भवन की मरम्मत के लिए 18 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्यार-जावी-छामला मार्ग के लिए 1.86 करोड़ रुपए, कोटला-नुम्हाला-शिवनगर मार्ग के लिए 2.11 करोड़ रुपए, यू सम्पर्क मार्ग के लिए 82.7 लाख रुपए तथा चंगर गांव तक सम्पर्क मार्ग के लिए 61.07 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।
संजय अवस्थी ने स्कूल प्रबंधन को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 2100 रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने एसवीएम दाड़लाघाट में शौचालय के निर्माण कार्य के लिए 2 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने इस अवसर पर स्थानीय समस्याएं सुनी और अधिकारियों को इनके उचित निपटारे के निर्देश दिए। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयस्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।