सोलन: साई इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया वार्षिक समारोह

-स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल रहे मुख्य अतिथि
साई इंटरनेशनल स्कूल द्वारा भाषा व संस्कृति विभाग कोठों में आज वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल रहे। अन्य विशेष अतिथियों में मुकेश शर्मा, चेयरमैन जोगिंद्रा कॉपरेटिव बैंक, शिव कुमार जी डिस्ट्रिक्ट कांग्रेस प्रेसिडेंट,अंकुश सूद, सिटी प्रेसिडेंट, डॉक्टर संजय अग्रवाल, चेयरमैन सांई संजीवनी सोसाइटी,मिस मासूम सिंघा, प्रिंसिपल एम आरए डीएवी स्कूल आदि रहे।
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद माननीय मुख्य अतिथि और अन्य सम्मानित अतिथियों का बुके व शाल वा मोमेंटो से स्वागत किया गया। स्कूल की वार्षिक पुस्तिका ओरियन का विमोचन भी आदरणीय मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।
कक्षा प्री नर्सरी से कक्षा आठवीं के शिक्षार्थियों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों जैसे कि नाटी, भांगड़ा, मराठी, कश्मीरी आदि से माता-पिता का मनोरंजन किया गया। शिक्षार्थियों ने सुंदर नृत्य प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, क्योंकि बच्चों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा कराटे पर्दशन भी किया गया जिसमें बच्चों ने टाइल्स तोड़ कर बल व शौर्य का पर्दशन किया, पिरामिड बनाए और विभिन्न प्रकार के कराटे मूव्स का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और गेस्ट विनोद गुप्ता,डॉक्टर रवि कांत सूद ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम शोभा बढ़ाई। स्कूल की वार्षिक पुस्तिका ओरियन का विमोचन भी मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ के साथ मीडिया पार्टनर को भी सम्मानित किया गया।
कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के सभी शिक्षार्थियों द्वारा एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई जिसमें विभिन्न विषयों के मॉडल तैयार किए गए। विद्यालय द्वारा वर्ष भर आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए भी शिक्षार्थियों को मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। इसमें प्रणवी, अभिमन्यु, जानवी, मन्नत, चित्राक्षी, परिण, आरुषि, पार्थ, पुष्कर, आइशी, प्रभास,दीक्षा, आदि को विशेष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।