सोलन : जधाना में कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत जधाना में शनिवार को सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें गाँव की महिलाओं ने पारंपरिक पोशाकों में भाग लेकर श्रद्धा और भक्ति का भाव प्रकट किया।
ग्रामवासियों ने कथा वाचक प्रवीण भार्गव (मांजू वाले) का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। कलश स्थापना के पश्चात, दोपहर 1 बजे से सायं 4 बजे तक ब्यास श्री प्रवीण भार्गव जी ने अपनी मधुर वाणी से कथा का रसपान करवाया। उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा श्रवण के महत्व को विस्तार से समझाते हुए कहा कि "कलयुग में केवल कथा श्रवण से ही सभी दुखों और कष्टों का अंत संभव है।"
कथा आयोजन बुद्धि राम ठाकुर द्वारा अपनी दिवंगत पत्नी स्व. कौशल्या देवी की चतुर्वार्षिक पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया है। इस ज्ञान यज्ञ के माध्यम से दिवंगत पुण्यात्मा की आत्मा की शांति और मोक्ष हेतु प्रार्थना की जा रही है। आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे प्रतिदिन कथा में सम्मिलित होकर कथा का रसपान करें और पुण्य लाभ प्राप्त करें।
आज के शुभारंभ अवसर पर गाँव की बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति से आयोजन स्थल श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंग गया।