सोलन: एसएफआई ने सबाथू कॉलेज के बाहर किया चक्का जाम
( words)

-कॉलेज की सरकारी मान्यता रद्द करने के विरोध में किया प्रदर्शन
एसएफआई जिला कमेटी सोलन द्वारा आज सबाथू कॉलेज के बाहर चक्का जाम किया गया। यह चक्का जाम सबाथू कॉलेज की सरकारी मान्यता को रद्द करने के खिलाफ किया गया। एसएफआई का मानना है कि सबाथू कॉलेज 1979 को प्राइवेट कॉलेज के रूप में खुला था और 2022 को इस कॉलेज को सरकारी मान्यता दी गई थी। आज जब छात्र यहां पर पढ़ रहे हंै तो प्रदेश सरकार के द्वारा इसकी मान्यता रद्द कर दी गई। इससे यह साफ होता है कि सरकार सरकारी स्कूलों, कॉलेजों को बंद करने शिक्षा को प्राइवेट सेक्टर की ओर धकेलने का काम कर रही है।
एसएफआई का मानना है कि सबाथू कॉलेज में छात्रों की संख्या 140 से अधिक है और यहां पर अभी तक सिर्फ 2 अध्यापक हैं। यहां पर प्रिंसिपल भी नहीं है। कॉलेज के छात्रों का भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा है। जहां पर सरकार को यहां पर अध्यापक की भर्ती करनी चाहिए थी, वहीं पर सरकार उल्टा कॉलेज की सरकारी मान्यता को खत्म करने में लगी है। इसका सबसे बड़ा कारण राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 है, जिसके तहत सरकार सभी सरकारी इंस्टीट्यूशन, जिनमें छात्रों की संख्या कम है, उसको बंद कर या प्राइवेट करने की कोशिश कर रही है, जिसका एसएफआई पूरी तरह विरोध करती है।
एसएफआई इस धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द सबाथू कॉलेज की सरकारी मान्यता को रद्द करने का अपना फैसला वापिस ले और अध्यापकों के रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे।