सोलन: नौणी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने जीते तीन पुरस्कार
( words)

डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी, के बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिकों और छात्रों ने बदलती जलवायु के तहत गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्धता में नवाचार और चुनौतियां विषय पर औरंगाबाद में आयोजित 12वीं राष्ट्रीय बीज कांग्रेस-2023 में तीन पुरस्कार अपने नाम किए। यह कार्यक्रम वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ, महाराष्ट्र और इंडियन सोसाइटी ऑफ सीड टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बीज अनुसंधान और प्रशिक्षण केंद्र, वाराणसी के सहयोग से आयोजित किया गया।
कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल, अनुसंधान निदेशक और बागवानी महाविद्यालय के डीन ने बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी के वैज्ञानिकों और छात्रों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी।