सोलन : एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के छात्रों ने किया समुदायक रेडियो स्टेशन शामती का विजिट
( words)

एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज, सोलन के बीएएलएलबी (हॉन्स) के छात्रों ने 30 अक्टूबर को सोलन के शामती स्थित समुदायक रेडियो स्टेशन का दौरा किया। इस दौरे के दौरान छात्रों ने रेडियो स्टेशन की कार्यपर्णाली को समझा। इससे छात्रों की रेडियो की कार्यप्रणाली की समझ बढ़ी। इस विजिट के दौरान छात्रों ने रेडियो स्टेशन प्रस्तुतकर्ताओं के साथ बातचीत की और उनसे अपनी जिज्ञासा भरे सवालों के उत्तर प्राप्त किए। संस्थान के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. आरपी नेंटा व मेनेजिंग डायरेक्टर डॉ. आरके गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि संस्थान के सभी छात्रों के सर्वांगीण विकास लिए इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हंै।