सोलन: द गुड शैपर्ड स्कूल, धर्जा ने सी.बी.एस.ई हब ऑफ लर्निंग के तहत हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्र के विकास के योगदान में युवाओं की भागीदारी पर वाद विवाद प्रोतियोगिता में विभिन्न स्कूल, जिनमे एस.वी.एन कुनिहार, बद्दी इंटरनेशनल स्कूल, चिन्मय विद्यालय, बाल भारती पब्लिक स्कूल और द गुड शैपर्ड स्कूल धर्जा शामिल थे। ये प्रतियोगिता हब ऑफ लर्निंग सीबीएसई सोलन द्वारा अयोजित की गई, जिसके मुख्य अतिथि सचिन - हब ऑफ लर्निंग के मुख्य समन्वयक, सोनिया कंवर नोडल अधिकारी और अंजू वर्मा एनेंट्स कॉर्डिनेटर भी शामिल थे। गुड शैपर्ड स्कूल की प्रिंसिपल लोरेटा एलिस और वाइस प्रिंसिपलपेटुला कोरैया ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागतम नृत्य और प्रतिभागियों के स्वागत में एक गीत के साथ हुई।
बच्चों ने दृढ़ विश्वास के साथ प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में "फॉर द मोशन" के विजेताओं में चिन्मय विद्यालय की ओजस्वी प्रथम, गुड शैपर्ड स्कूल धर्जा की समृद्धि ठाकुर, द्वितीय स्थान पर और बाल भारती पब्लिक स्कूल के रुद्रांश तृतीय स्थान पर रहे। विरुद्ध प्रस्ताव' से विजेता - प्रथम बाल भारती पब्लिक स्कूल - आरवी ठाकुर, द्वितीय - चिन्मय विद्यालय तोमर, तृतीय गुड शैपर्ड स्कूल, धर्जा - देव्यांशी ठाकुर। सर्वश्रेष्ठ इंटरजेक्टर का पुरस्कार बद्दी इंटरनेशनल स्कूल को मिला। सर्वश्रेष्ठ टीम चिन्मय स्कूल को मिली। प्रिंसिपल लोरेटा एलिस ने विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। श्रीम ने भी छात्रों को बधाई दी और कार्यक्रम को बहुत अच्छे से संचालित करने के प्रयासों के लिए गुड शैपर्ड की सराहना की।