सोलन : एमबीए द्वितीय की मेरिट में एलआर इंस्टीट्यूट के तीन विद्यार्थी

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर द्वारा एमबीए द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विद्यार्थियों ने फिर से विश्वविद्यालय रैंकिंग में तीन स्थान हासिल किए हैं। इसमें रुचिका शर्मा ने 7.92 एसजीपीए के साथ छठी रैंक, मनीष और निशा ने एसजीपीए 7.58 के साथ दसवां स्थान हासिल किया। वहीं, एमबीए की छात्रा किरण को 8.80 सीजीपीए के साथ गोल्ड मेडलिस्ट घोषित किया गया।
एलआर ग्रुप के प्रबंध निदेशक डॉ. आरके गुप्ता ने इस सफलता के लिए सभी विद्यार्थियों को और प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षकों को बधाई दी। विभागाध्यक्ष श्वेता गुप्ता ने भी विद्यार्थियों पर गर्व महसूस किया और उन्हें खूब बधाई दी और उनके भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। एलआर संस्थान ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और उनके आगामी भविष्य के लिए उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
बता दें कि एलआर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की स्थापना 2006 में हुई थी, जो एआईसीटीई नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित है और एचपीटीयू हमीरपुर से संबद्ध है।