सोलन: शहर में फिर पानी की किल्लत, गिरि और अश्वनी स्कीमें हुई बंद, आपूर्ति रोकी

- एक सप्ताह से पानी की तंगी जारी
- लोग प्राकृतिक जलस्रोतों पर आश्रित, गंदे पानी की वजह से बीमारियां फैलने का डर
सोलन शहर में पेयजल संकट लगातार बना हुआ है। बीते कल सुबह ही गिरि और अश्वनी पेयजल स्कीमें बाधित हो गईं। इसके बाद नगर निगम को जिन वार्डों में पानी की सप्लाई देनी थी, उस पर भी रोक लगा दी जिसके चलते लोगों को नौवें दिन भी पानी नहीं मिल सका। बताया जा रहा है कि जलशक्ति विभाग ने गिरि और अश्वनी दोनों योजनाओं में मोटरों में कुछ तकनीकी खराबी के चलते पानी की सप्लाई बंद कर दी। लेकिन जलशक्ति विभाग द्वारा ऐसा कहा जा रहा है कि दोपहर बाद पानी की सप्लाई को व्यवस्थित कर दिया गया। इसमें शहर में लगभग 71 लाख लीटर पानी ही टैंकों में पहुंचा जिससे शहर में लोग जलसंकट से परेशान हैं। इससे अब कई वार्डों के लोग प्राकृतिक जलस्रोतों पर आश्रित हो गए हैं जिसके चलते पानीजनित रोगों के फैलने का भी खतरा बन गया है। क्योंकि अधिकतर प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी पीने लायक साफ नहीं होता है।
इन वार्डों में पानी सप्लाई होना था
मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर-6 व 2 के साथ-साथ ऑफिसर कॉलोनी, न्यू और ओल्ड कथेड़ में सुबह पानी की सप्लाई सुचारू थी लेकिन जैसे ही मोटरें ख़राब हो गईं, यहां की सप्लाई रोक दी गई। हालाँकि निगम ने दावा किया कि दोपहर बाद फिर से सप्लाई सुचारू कर कुछ इलाकों में पानी दे दिया गया।
एक सप्ताह से पानी की तंगी जारी
शहर में पेयजल का अभाव एक सप्ताह से है। चुकी बारिश के कारण गिरि और अश्वनी योजना में गाद आ जाने के चलते जलशक्ति विभाग ने सप्लाई पर रोक लगा दिया। हालांकि फिर से जब सप्लाई की गई तो मटमैला पानी आने लगा। वहीं अभी दो दिन से शहर में हल्की पानी की सप्लाई होना शुरू ही हुआ था कि मंगलवार को दोबारा से किल्लत हो गई।
जलशक्ति विभाग सहायक अभियंता एन सिंह ने बताया कि सुबह में कुछ देर मोटरों में परेशानी आई थीं लेकिन दोपहर बाद नगर निगम के लिए पानी की सप्लाई दे दी गई थी। अब निगम को पर्याप्त सप्लाई हो रही है।
महापौर,नगर निगम,सोलन उषा शर्मा ने बताया कि जलशक्ति विभाग ने अचानक सुबह मोटरें बंद कर दी जिससे गिरि और अश्वनी योजना से सप्लाई रुक गई। इसकी वजह से टैंकों में पानी नहीं आ पाया। हालाँकि पहले से आए पानी से कुछ इलाकों में पानी दिया गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही सप्लाई पूरी मिलने लगेगी तो शहर में पर्याप्त पानी कि आपूर्ति कर दी जाएगी ।