सोलन: दयानंद आदर्श विद्यालय में मनाया गया 45वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
वीरवार को दयानंद आदर्श विद्यालय के प्रांगण में 45वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में योगदान को मान्यता देना था। समारोह में प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि ऊषा मित्तल उपस्थित रहीं। वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिनमें शिवांश, अक्षिता, काव्यांश चौहान, तन्वी ठाकुर, आदित्य, अक्षरा, सिद्धिका, दृष्टि और धन्या शामिल रहे।
इस दौरान विद्यालय की छात्र प्रतिनिधि टीम को भी पुरस्कृत किया गया, जिनमें हेड गर्ल सिमरत वर्मा, हेड बॉय हिमांशु, वाइस कैप्टन प्रियांशी, विरजानंद हाउस से दीपांशी व शुभम, दयानंद हाउस से जेसिका, श्रद्धानंद हाउस से आँचल सैनी व शिवांश राजसिंह तथा विवेकानंद हाउस से प्रियांशी मेहता व दिव्यांश शर्मा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा निष्ठावान शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें वीणा कौशिक, रितिका, सोनिया, वंदना, अंजना तथा गैर-शिक्षण वर्ग से राम बहादुर शामिल थे।
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ऊषा मित्तल ने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, देश निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने तथा जीवन में मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को सर्वोपरि रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज अंजना के मार्गदर्शन में कक्षा 12 की छात्राओं प्रियांशी और तान्या ने किया। समारोह का समापन शांति पाठ के साथ हुआ।
