सोलन: मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए सोलन की 4 एथलीट महिलाएं चयनित
सोलन जिला की 4 मास्टर एथलीट महिलाओं का चेन्नई में आयोजित होने वाली 23वीं मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। चारों एथलीट्स नेशनल लेवल की खिलाड़ी हैं और अब चेन्नई में आयोजित होने वाली एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह जिला सोलन के लिए बड़े ही गौरव की बात है। चेन्नई में 5 से 9 नवंबर 2025 तक 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होना है। इस प्रतियोगिता में एशिया के 25 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप का संचालन एशियाई मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन और मास्टर्स एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा। जिला सोलन से चंपा ठाकुर, शीला कौशल, कृषा वर्मा, रीता ठाकुर और जिला शिमला से ताशी पालमो एशियाई मास्टर एथलीट चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगी।
