सोलन: जिला पुलिस ने पकड़ी 360 बोतल देसी शराब, दो युवक गिरफ्तार
पुलिस थाना कुनिहार के अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों से 360 बोतल देसी शराब बरामद की है। प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस टीम कुनिहार-नालागढ़ मार्ग पर शिव गुफा के पास यातायात चैकिंग कर रही थी उस दौरान कुनिहार की तरफ से एक गाड़ी आई जिसके चालक ने पुलिस को आगे खड़ा देखकर अपनी गाड़ी वापिस मोड़ने की कोशिश की परन्तु हड़बड़ाहट में उसकी गाड़ी एकदम बन्द हो गई। शक होने पर मु0आ0 राजेन्द्र कुमार उक्त गाड़ी के पास पहुंचे गाड़ी न. PB 65AK 3737 में दो युवक बैठे हुये थे।
पूछताछ में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विजय वर्मा पुत्र टेक चन्द गांव बोडती कनैता, डाकघर चण्डी, तहसील कसौली तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र चमन लाल, गांव हरथ, डाकघर चण्डी, तहसील कसौली बताया। पुलिस ने एकदम गाड़ी को पीछे करने का कारण पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब न दे सका, शक होने पर पुलिस द्वारा गाड़ी की छानबीन की गई और 360 बोतल देसी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर अगली कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि डी. एस. पी. सोलन अशोक चौहान ने की है।
