सोलन: भारी बारिश से बद्दी नालागढ़ क्षेत्र में नुकसान, एडीसी राहुल जैन ने लिया जायजा
सोलन जिला के नालागढ़ बद्दी उपमंडल के पहाड़ी क्षेत्र में करीब 25 ग्राम पंचायतों का जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया द्वारा सर्वे करवाया जाएगा। यहां के पहाड़ लगातार दरक रहे हैं इस कारण इन पहाड़ों पर बसे करीब 40 गांव का अस्तित्व खतरे में है। समय के साथ यह संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रकृति की इस आपदा के आगे सभी बेबस नजर आ रहे हैं।
एडीसी सोलन राहुल जैन ने भी आपदा प्रभावित क्षेत्र बवासनी, ग्राम पंचायत जामन दा डोरा, सौड़ी ग्राम पंचायत और भटौलीकलां सहित कई अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इन गांव में कई मकान जमींदोज हो गए हैं और जमीन भी लगातार धंस रही है। साथ ही भारी बारिश के कारण 3 माह की अवधि में 211 परिवार बेघर हो गए हैं, उनकी आंखों के सामने उनके मकान जमींदोज हो गए हैं। वर्ष 2023 में भी इन पंचायतों के कई गांव में इसी तरह की तबाही मची हुई थी।
