सोनाली ने चमकाया लोटस इंटरनेशनल स्कूल का नाम,नीट की परीक्षा में हासिल किए 518 अंक

विनायक ठाकुर। देहरा
सदवां स्थित लोटस इंटरनेशनल कान्वेंट स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने वाली छात्रा सोनाली राणा ने नीट की परीक्षा में 518 अंक हासिल किए हैं। लोटस स्कूल से यह तीसरा विद्यार्थी है जिसने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की। सोनाली राणा ने घर से ही नीट परीक्षा की तैयारी करके चम्बा के पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सीट हासिल की। सोनाली ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने अभिभावकों और लोटस स्कूल के अध्यापकों को दिया है। सोनाली ने बताया कि उसने इस परीक्षा के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। सोनाली की माता जो की गृहणी है और पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सोनाली ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल करके अपने स्कूल का ही नहीं बल्कि अपने गाँव सरड बममी का भी नाम रोशन किया है। सोनाली की इस सफलता पर लोटस स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने उसके अभिभावकों और अध्यापकों को बधाई दी। बताते चलें कि लोटस इन्टरनेशनल कान्वेंट स्कूल के दो अन्य छात्र भी एमबीबीएस कर रहे हैं।