चम्बा में वक्ताओं ने कहा, अमित शाह को देना चाहिए इस्तीफा और अंबेडकर पर टिप्पणी के लिए मांगनी चाहिए माफी

**चम्बा के विभिन्न संगठनों ने की मांग, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन..
देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी के खिलाफ जिला चम्बा के विभिन्न संगठनों ने आज उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी दलित समाज को बहुत दुख पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि शाह की टिप्पणी ने अंबेडकर का अपमान किया है और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंचाई है। लेकिन इसके बावजूद न तो शाह ने और न ही बीजेपी ने खेद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर अंबेडकर मिशन सोसाइटी, श्री गुरु रविदास सभा चम्बा, श्री गुरु रविदास महासभा चम्बा, जिला चम्बा अनुसूचित जाति कल्याण समिति, अंबेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण संघ चम्बा और भीमा बाई महिला मंडल चम्बा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।