जयसिंहपुर: तलवाड़ के शैक्षणिक संस्थान में कोविड टिकाकरण का लगाया विशेष शिविर

र्स्ट वर्डिक्ट। जयसिंहपुर
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, तलवाड़ में आज कोविड-19 से बचाव के लिए संस्थान के प्राचार्या की निगरानी में 'विशेष टीकाकरण शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस टीकाकरण शिविर का संचालन, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, लंबागांव से आई एक मेडिकल टीम ने किया।
इस टीकाकरण शिविर में संस्थान के 15 से 18 आयु वर्ग के अंतर्गत आने वाले कुल 79 विद्यार्थियों का दूसरी खुराक के लिए टीकाकरण किया गया। उपरोक्त टीकाकरण शिविर का समन्वय, संगीता शर्मा, व्याख्याता (गणित) द्वारा किया गया। टीकाकरण शिविर के आयोजन के लिए धीरज गुप्ता, एचओडी इस विशेष (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) द्वारा बीएमओ थुरल केएल कपूर और सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, लंबागांव से आयी मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया गया।