Hamirpur : खेलों से ही होता है मानसिक व शारीरिक विकास : एनके शर्मा

हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा युवा खेल उत्सव जो हमीरपुर विधानसभा की 40 पंचायतों में करवाया जा रहा है जिसके 9 जोन बनाये गए हैं। इस युवा खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न जोनों का शुभारंभ किया जा रहा है। युवा खेल उत्सव के अन्तर्गत मटाहणी में सासन जोन के वॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ समाज सेवी NK शर्मा ने किया। उन्होंने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलों से मानसिक व शारीरिक विकास होता है जिससे युवा पीढ़ी स्वस्थ व समृद्ध बनती है।उन्होंने कहा अगर युवा खेलों में भागीदारी करता है तो वह नशे से दूर रहता है और एक अच्छा नागरिक बनता है जिससे समाज व देश की उन्नति व खुशहाली होती है।
इस अवसर पर भाजपा बूथ अध्यक्ष पवन, राम लाल, रघुवीर, राजकुमार, जिदान, कुलदीप, सुरेश सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस टूर्नामेंट में वॉलीबाल की 10 टीमें भाग ले रही हैं। हिम आँचल एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि युवा खेल उत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करना व ग्रामीण परिपेक्ष में छिपी हुई प्रतिभा को आगे लाना है। नवीन शर्मा ने "युवा फिट हमीरपुर हिट" का नारा देते हुए कहा कि अगर हमारे युवा भाई फिट हैं तो हमारा हमीरपुर हिट है।