FIFA WC 2022: नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची अर्जेंटीना
( words)

कतर में चल रहे फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमछ भरा रहा। मैच के निर्धारित समय तक अर्जेंटीना और नीदरलैंड 2-2 गोल की बराबरी पर रही। एक्स्ट्रा टाइम में भी कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। जिसके बाद इसका निर्णय पेनाल्टी शूटआउट के जरिए निकला। इस पेनाल्टी शूटआउट में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना ने नीदरलैंड्स को 4-3 से हरा दिया।