गिल के तूफ़ान में धराशाई हुई मुंबई इंडियन की उम्मीदें

* फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा मुकाबला
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को 62 रन से परास्त कर गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरे साल आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुभमन गिल के तूफ़ान के आगे मुंबई इंडियंस के फाइनल में प्रवेश के अरमान धूल गए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और साहा ने मिलकर ताबड़तोड़ शुरुआत दी। गिल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 60 गेंदों पर 129 रन की तूफानी पारी खेली। ये उनका इस सीजन का तीसरा शतक रहा। आखिरी ओवरों में कप्तान हार्दिक पांड्या ने 13 गेदों पर 28 रन कूटे, जिसके बूते गुजरात ने 233 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
234 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा और नेहल वढेरा सस्ते में पवेलियन लौटी। कैमरून ग्रीन भी 30 रन बनायें और तिलक वर्मा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाएं। सूर्यकुमार यादव ने जरूर 38 गेंदों पर 61 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही पूरी पारी बिखर गई।
गिल का ऑरेंज कैप पर कब्जा तय
सीजन के तीसरे शतक के साथ ही शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा कर लिया है । गिल के बल्ले से इस सीजन अब तक खेले 16 मैचों में 851 रन निकल चुके हैं। ऑरेंज कैप की रेस में अब डुप्लेसी दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में 730 रन जड़े। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 639 रन के साथ विराट कोहली मौजूद हैं, तो चौथे पर यशस्वी जायसवाल 625 रन बनाकर काबिज रहे। डेवोन कॉनवे 625 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। यानी शुभमन गिल का ऑरेंज कैप पर कब्जा तय है।
पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटंस के तीन खिलाड़ी
सिर्फ फाइनल मुकाबला बचा है और फिलहाल मोहम्मद शमी का पर्पल कैप पर कब्जा है। शमी इस सीजन खेले 16 मैचों में 28 विकेट लेकर टॉप पर मौजूद हैं। वहीं, राशिद खान 27 विकेट चटकाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं। मोहित शर्मा दूसरे क्वालिफायर में पांच विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। यानी गुजरात के तीन गेंदबाज टॉप पर है।