जडेजा के थ्रो ने स्मिथ को दिखाया पवेलियन का रास्ता

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। टेस्ट की पहली पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर मजबूत पकड़ बनाई हुई थी, लेकिन रवींद्र जडेजा ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है।
तीसरे टेस्ट मैच में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर आल आउट हो गई। मेजबान टीम के लिए पहली पारी में मध्यक्रम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 226 गेंद में 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। स्मिथ ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 16 चौके लगाए।
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए 10वें खिलाड़ी के रूप में रन आउट हुए। स्मिथ को भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने शानदार थ्रो पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि बुमराह की गेंद पर लेग साइड में गेंद को धकेल कर स्मिथ दो रन चुराना चाहते थे, लेकिन सीमारेखा के पास खड़े जडेजा ने लंबी दौड़ लगाते हुए सटीक थ्रो पर स्मिथ को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। जडेजा के इस थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। जडेजा की इस शानदार फील्डिंग को देखकर हर तरफ उनकी प्रशंसा हो रही है।