IND vs SA: भारत ने मोहम्मद सिराज को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में किया शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बाहर हो गए हैं। वे चोटिल हैं। लिहाजा उनकी जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। युवा गेंदबाज सिराज भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्हें टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने सिराज को टीम में शामिल करने की सूचना ट्विटर के जरिए दी। बुमराह चोटिल होने की वजह से बाहर चल रहे थे। वे नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस पर काम कर रहे थे । इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया। बुमराह दूसरे और तीसरे टी20 मैच में खेले। लेकिन इसके बाद उन्हें बैक इंजरी की वजह से दिक्कत शुरू हो गई। वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में नहीं खेल पाए। अब बुमराह के बाहर होने पर सिराज को मौका दिया गया है।