एशिया कप 2025: बायकॉट की मांग के बीच आज भारत-पाकिस्तान की टीमें होंगी आमने-सामने
( words)

पाकिस्तान के साथ मैच का बहिष्कार करने की मांग के बीच आज रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच रात के 8 बजे शुरू होगा। आपको बता दें की यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला मौका होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगीं। हालांकि इस मैच को लेकर भारतीय लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही। जबसे कश्मीर के पहलगाम में हुए भारतीय पर्यटकों पर आतंकी हमले हुए हैं, उसके बाद से पाकिस्तान के साथ कोई भी खेल नहीं खेले जाने की लोगों द्वारा मांग की जा रही है। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि जीत का ताज किसे मिलता है।
नई खेल नियम के मुताबिक
हालांकि सरकार की नई खेल नियम के मुताबिक भारत पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेगा पर बहुपक्षीय टूर्नामेंट जैसे कि एशिया कप या ICC प्रतियोगिता में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा।
मैच को लेकर उत्साह में दिख रही कमी
भारत-पाकिस्तान का मैच हमेशा से रोमांचक रहा है। भारत-पाकिस्तान मैच पर केवल भारत-पाक का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस की नजर रहती है। लेकिन इस बार कश्मीर के पहलगाम में हुए भारतीय पर्यटकों पर आतंकी हमले के कारण फैंस के बीच इस मैच को लेकर बहुत कम उत्साह दिख रहा है। आपको बता दें कि आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सैन्य कार्रवाई की गई थी। इसके बाद भारत-पाकिस्तान में काफी विवाद हुआ था। इसी के चलते सोशल मीडिया पर भी मैच का बहिष्कार करने की मांग हो रही है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव तथा संजू सैमसन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहीन अफरीदी तथा सुफयान मोकिम