खेलो इंडिया पैरा गेम्स से भारत को 2030 तक एशियाई पैरा खेलों में 200 से अधिक पदक जीतने में मिलेगी मदद : अनुराग ठाकुर

-केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में पैरा खेलो इंडिया गेम्स का किया शुभारंभ
-1350 से अधिक एथलीट 276 स्वर्ण पदकों के लिए करेंगे प्रतिस्पर्धा
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने गत दिवस नई दिल्ली में आयोजित पैरा खेलो इंडिया गेम्स के उद्घाटन समारोह में कहा कि पैरा खेलो इंडिया गेम्स देश को 2030 तक एशियाई पैरा खेलों में 200 से अधिक पदक के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा। अनुराग सिंह ठाकुर ने उद्घाटन समारोह में औपचारिक रूप से खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 की शुरुआत की घोषणा की।
अनुराग ठाकुर ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स की शुरुआत की घोषणा करने से पहले पैरा गेम्स के दिग्गज खिलाड़ियों दीपा मलिक, भाविना पटेल, सुमित अंतिल एवं अन्य के साथ मशाल रिले में भाग लिया।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह भारतीय खेल जगत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किए जा रहे हैं जो देश के खेल इकोसिस्टम में एक नए आंदोलन की शुरुआत करेंगे। यह पहल सभी एथलीटों को उनकी क्षमताओं से परे समान अवसर प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। खेलो इंडिया पैरा गेम्स नए भारत का प्रतीक है।
सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि यहां आकर भाग लेने के आपके प्रयासों को जानना बेहद गर्व की बात है। एथलीटों और अधिकारियों सहित 3000 से अधिक लोग इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हैं और कुल 276 स्वर्ण पदक पर दांव पर होंगे। मैं प्रत्येक एथलीट को शुभकामनाएं देता हूं।