Javelin Throw: वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचीं अनु रानी

भारतीय खिलाड़ी अनु रानी ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के जैवलिन थ्रो इवेंट में एक बार फिर फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने गुरुवार को ग्रुप-बी के क्वालीफिकेशन राउंड में 59.60 मीटर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की। अब फाइनल में 12 खिलाड़ी एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। क्वालीफिकेशन राउंड में अनु की शुरुआत खराब रही। उन्होंने पहले अटेम्प्ट में फाउल थ्रो किया। दूसरे अटेम्प्ट में उन्होंने 55.35 मीटर भाला फेंक कर वापसी की और फिर आखिरी अटेम्प्ट में 59.60 मीटर की दूरी पर भाला फेंकते हुए ग्रुप-बी में पांचवां स्थान हासिल कर लिया। इस तरह ग्रुप-ए और ग्रुप-बी को मिलाकर वह 8वें पायदान पर रहीं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल गया। वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल्स में अब 12 खिलाड़ियों के बीच टक्कर हैं। ग्रुप-ए और बी के टॉप-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिली है। जिन खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन राउंड में सीधे 62.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है, उन्हें सीधे फाइनल की टिकट मिली है। कुल तीन खिलाड़ियों ने इस मार्क के ऊपर भाला फेंककर फाइनल में एंट्री की है।