भारत और पाकिस्तान के बीच होगा एशिया कप का मुकाबला

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। हालांकि, मैच से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से दोनों टीमें परेशान हैं। जहां एक तरफ चोट के कारण भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी भी चोट की वजह से इस महामुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, भारतीय टीम के टेंशन अब डबल हो गई है। दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक भारत के तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है और वह भी इस महामुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में दोनों टीमें बड़े बदलावों के साथ आज मैदान पर उतरेंगी।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान/आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली/मोहम्मद हसनैन।