भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल से पहले स्पॉन्सर ने जताई नाराज़गी, EaseMyTrip ने किया किनारा

एजबेस्टन में 31 जुलाई को होने वाले हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले से पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 विवादों में आ गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस बहुप्रतीक्षित मैच से ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी EaseMyTrip ने खुद को अलग कर लिया है। कंपनी ने साफ कहा है कि वह किसी ऐसे आयोजन का समर्थन नहीं करेगी जो आतंकवाद को प्रश्रय देने वाले देश से रिश्ते सामान्य करने का प्रयास करे।
EaseMyTrip के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हम Team India को सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई देते हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ यह सिर्फ एक और मुकाबला नहीं है। EaseMyTrip इस मैच से खुद को अलग कर रहा है। हमारा मानना है कि आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं चल सकते। देश पहले, व्यापार बाद में। जय हिंद।"
भारत की सेमीफाइनल में एंट्री
इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 के लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे, जिसे भारतीय टीम ने 13.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। अब 31 जुलाई को भारत का सामना कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।EaseMyTrip के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर कंपनी की काफी सराहना की जा रही है। वहीं, यह मामला खेल और राष्ट्रहित के बीच संतुलन पर एक नई बहस को जन्म दे गया है।