ICC Women's Ranking: वनडे रैंकिंग में हरमनप्रीत ने हासिल किया ये स्थान

पल्लकेले में अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पूरा होने के बाद मंगलवार को जारी नई आईसीसी महिला प्लेयर रैंकिंग में कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हरमनप्रीत कौर ने बढ़त हासिल की है। भारत ने 50 ओवरों की प्रमुख श्रृंखला के दौरान 3-0 से श्रृंखला स्वीप दर्ज की, यह श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू थीं, जिन्होंने बल्लेबाजों के लिए शीर्ष 10 की सूची में अपनी जगह बनाई। अट्टापट्टू ने पिछले हफ्ते सीरीज के अंतिम मैच में 44 रनों की तेज पारी खेली और इसने 32 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी को करियर की सर्वश्रेष्ठ आठवें स्थान पर पहुंचने में मदद मिली। दूसरी ओर, भारत की कप्तान हरमनप्रीत 75 रन की पारी की वजह से एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं, जिससे उन्हें 12 रेटिंग अंक हासिल करने में मदद मिली। कौर ने सीरीज में 119 रन और तीन विकेट लिए, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। साथ ही वह गेंदबाजों में आठ पायदानों की बढ़त के साथ 71वें स्थान पर और ऑलराउंडरों में चार स्थान की छलांग से 20वें स्थान पर पहुंच गई है।