एशिया कप से पहले ही पाकिस्तानी बल्लेबाज ने महज 33 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
एशिया कप 2025 के शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। इसी बीच आक्रामक बल्लेबाज आसिफ अली ने महज 33 की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। लेकिन वह घरेलू और लीग क्रिकेट खेलते रहेंगें। आसिफ अली मुख्य रूप से एक फिनिशर और पावर हिटर के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट के मैदान पर अपने देश की सेवा करना उनके लिए सबसे गौरवपूर्ण अध्याय रहा है। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की जर्सी पहनना उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है। ऐसा बताया जा रहा है कि टीम से लगातार बाहर रहने की वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का निर्णय लिया है।
आसिफ अली का क्रिकेट करियर
अली का क्रिकेट करियर बहुत ही छोटा रहा। उन्होंनें अप्रैल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और 2025 में संन्यास ले लिया। आपको बता दें कि उन्होंने 21 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 3 अर्धशतकों के जरिए 382 रन बनाए, वहीं टी20 में 577 रन बनाए।
करियर में यादगार पारी
ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अफगानिस्तान के खिलाफ, जब पाकिस्तान को 12 गेंदों पर 24 रनों की आवश्यकता थी, तब उन्होंने करीम जनत के ओवर में 4 छक्के लगाए और सिर्फ 7 गेंदों पर ही 25 रन बनाकर जीत पक्की कर दी। यह पारी पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में बहुत अहम साबित हुई थी। इसके बाद अगले साल एशिया कप में भी उन्होंने भारत के खिलाफ 8 गेंदों में 16 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई थी। ये दोनों ही पारियां उनके करियर के शानदार पल रहे हैं। इन सब के बावजूद 2022 के T20 विश्व कप में उनका प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं था।